दबंगफिल्म की अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा अपनी आगामी ऐक्शन मनोरंजक फिल्म ‘बुलेट राजा’ में बॉलीवुड में करियर बनाने की हसरत रखने वाली लड़की के किरदार में रुपहले पर्दे पर नजर आएंगी.
26 वर्षीय अदाकारा एक उत्साही बंगाली लड़की का किरदार निभा रही है जो ग्लैमर की दुनिया का हिस्सा बनने के लिए व्यग्र है. इस फिल्म का निर्देश तिगमांशु धूलिया ने किया है.सूत्र ने बताया कि सोनाक्षी ने इस फिल्म में एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया है जो बॉलीवुड अदाकारा बनने के लिए कोलकाता स्थित अपने घर से भाग जाती है. वह फिल्मों के काम करने के लिए इस कदर पागल है कि वह क्षेत्रीय फिल्मों तक में काम करना चाहती है.यह फिल्म 29 नवंबर को रिलीज होने वाली है. इसमें सैफ अली खान, जिम्मी शेरगिल, विद्युत जमवाल, गुलशन ग्रोवर, राज बब्बर और चंकी पांडे ने भी भूमिका निभाई है.