18वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आइसीएफएफआइ) में 72 देशों से आयी बच्चों की करीब 200 फिल्में प्रदर्शित की जायेंगी. महोत्सव 14-20 नवंबर के बीच आयोजित किया जायेगा.
आंध्र प्रदेश की सूचना मंत्री डीके अरुणा ने यहां संवाददाताओं को बताया कि प्रतियोगी श्रेणी में 53 फिल्मों का चयन हुआ है, जबकि गैर-प्रतियोगी श्रेणी में 143 फिल्में चुनी गयी हैं. उन्होंने कहा कि महोत्सव का उद्देश्य बच्चों को बेहतरीन फिल्में देखने का मौका देना है.