बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री विद्या बालन का कहना है कि वह खुद के लिये समय को लेकर बेहद स्वार्थी हैं. विद्या बालन ने कहा कि मै खुद के लिये खाली समय चाहती हूं. खाली समय के दौरान मैं या तो संगीत सुनती हूं, या फिर परिवार से बात करती हूं या फिर डायरी लिखती हूं.
विद्या बालन की अभी हाल ही में फिल्म "घनचक्कर" प्रदर्शित हुई है. फरहान की आने वाली फिल्मों में "शादी के नो इफेक्टस" प्रमुख है. यह फिल्म अगले वर्ष 14 फरवरी को प्रदर्शित होगी.