नामचीन फिल्मकार संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म रामलीला में एक आइटम गीत कर चुकीं प्रियंका चोपड़ाइसे एक आधुनिक मुजरा बताती हैं. इस मुजरे की खास बात यह है कि यह मुजरा पश्चिमी अंदाज का भारतीय गीत है.
प्रियंका ने बताया कि यह गीत यानी मुजरा बेहद हटकर है और काफी खास है. अभिनेत्री ने यह भी बताया कि मैं भंसाली की बहुत बड़ीप्रशंसक हूं. यह आधुनिक मुजरा है, जिसे आप सभी ने अर्से से नहीं देखा है. यह मुजरा है और इसमें भारतीय संगीत का जलवा है, लेकिन आइटम गीत के लिए प्रियंका से पूर्व ऐश्वर्य राय से संपर्क किये जाने की खबर थी. गौरतलब है कि फिल्म रामलीला में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.