विकी डोनर तथा सात खून माफ के जरिये एक अलग अंदाज में नजर आये अन्नु कपूर फिलहाल जगदीश पी गुप्ता की फिल्म ‘मुआवजा’ में नजर आनेवाले हैं.
इस फिल्म में वह एक ऐसे किरदार में नजर आनेवाले हैं, जिनमें उनके दर्शकों ने उन्हें अब तक कभी नहीं देखा. फिलहाल अपने किरदार को शिद्दत से निभा रहे अन्नु कपूर इस फिल्म में कुछ देर के लिए लेखक भी बन गये थे. जी हां, दिल्ली के एनसीआर क्षेत्र में हो रही रामलीला के कुछ अंशों को उन्होंने फिर से लिखा है.