बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि रामगोपाल वर्मा से उन्हें कोई परेशानी नहीं है और उनके साथ काम करना उन्हें अच्छा लगता है. अब रामगोपाल वर्मा भी अमिताभ की तारिफों के पुल बना रहे हैं. वर्मा ने कहा है कि वो फिल्म जगत में बिग बी की वजह से ही आए हैं. बिग बी के साथ रामू ने ‘सरकार’, ‘सरकार राज’, ‘राम गोपाल वर्मा की आग’, ‘अपार्टमेंट’, ‘नि:शब्द’ जैसी फिल्में बनाई हैं.
अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘बुड्डा होगा तेरा बाप’ के लिए राम गोपाल वर्मा ने कुछ प्रतिक्रिया दी थी. जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों के बीच कुछ सही नहीं है. अमिताभ और रामगोपाल वर्मा ने अंतिम बार ‘डिपार्टमेंट’ में काम किया था, जो असफल रही थी.