मुंबई: अपनी आगामी फिल्म ‘‘जज्बा’ में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ नजर आने वाले अभिनेता इरफान खान का कहना है कि उनकी साथी कलाकार की बेटी आराध्या एक बहुत प्यारी बच्ची हैं.
Advertisement
बहुत प्यारी हैं आराध्या : इरफान खान
मुंबई: अपनी आगामी फिल्म ‘‘जज्बा’ में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ नजर आने वाले अभिनेता इरफान खान का कहना है कि उनकी साथी कलाकार की बेटी आराध्या एक बहुत प्यारी बच्ची हैं. इरफान ने बताया, ‘‘वह कभी सेट पर नहीं आईं लेकिन वह अक्सर वैनिटी वैन या कार में रहती थी. मैं कई बार […]
इरफान ने बताया, ‘‘वह कभी सेट पर नहीं आईं लेकिन वह अक्सर वैनिटी वैन या कार में रहती थी. मैं कई बार आराध्या से मिला हूं… वह एक अद्भुत बच्ची है. वह बहुत प्यारी है.’ राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता ने अपने काम और एक मां के तौर पर अपनी भूमिका के बीच सामंजस्य कायम करने के लिए ऐश्वर्या की खूब तारीफ की.उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह से वह (ऐश्वर्या) दो काम कर रही हैं, मैं उनका कायल हो गया हूं। ऐसा देखना अद्भुत है. एक मां को अपने किरदार में शूटिंग करते हुए देखना और फिर अपनी संतान का ख्याल करते देखना यह बहुत जबर्दस्त अनुभव है.’ 2011 में आराध्या के जन्म के बाद ऐश्वर्या ने काम से दूरी बना ली थी.
‘‘जज्बा’ में इरफान का अभिनेत्री के साथ रोमांटिक एंगल भी है.उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक प्रतिभावान अभिनेत्री हैं और उनके साथ काम करना बहुत अच्छा अनुभव रहा.अभिनेता (48) ने कहा कि ‘‘जज्बा’ करने का एक कारण ऐश्वर्या भी थीं.फिल्म में इन दोनों के साथ शबाना आजमी भी हैं और यह फिल्म नौ अक्तूबर को रिलीज होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement