औरंगाबाद : महाराष्ट्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है जहां एक अभिनेत्री के साथ पांच लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मराठी फिल्मों में कुछ समय से अभिनय कर रही एक अभिनेत्री के साथ पांच लोगों ने मिलकर यह अमानवीय व्यवहार किया.
औरंगाबाद स्थानीय अपराध शाखा (ग्रामीण) ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि मुंबई की रहने वाली अभिनेत्री ने मराठी फिल्म ‘लहनपन’ की शूटिंग के लिए दो महीने शहर में काम किया था जिसके बाद वह अपना मेहनताना लेने रविवार को औरंगाबाद आई थी. 21 साल की जब पीड़ित जब अपना पैसा लेने के लिए निर्देशक के दोस्त के पास गई, तो उसने पैठन ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया. इस कृत्य में उसके साथ अन्य चार लोग भी शामिल थे.
पीडित के द्वारा दायर शिकायत के अनुसार, आनंद मघाडे नाम के एक स्थानीय निर्देशक ने अपने दोस्त गोविंद चितलांगे से उसकी फिल्म के लिए एक अभिनेत्री खोजने के लिए कहा था. पुलिस ने कहा कि इसके बाद चितलांगे ने मुंबई से अभिनेत्री का प्रबंध किया जिसने दो महीने तक जिले के अंबाद गांव में फिल्म की शूटिंग की और बाद में उसे मेहनताना नहीं दिया गया और मेहनताना मांगने पर उसके साथ बलात्कार किया गया. इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है.