जल्दी ही अभिनेत्री दिया मिर्जा शादी करने जा रही हैं. फिलहाल वो अपनी होम प्रोडक्सन के बैनर तले विद्या बालन को लेकर बना रही फिल्म बॉबी जासूस में व्यस्त हैं. विद्या को भी इस फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आयी है.
दीया मिर्जा ने कहा बाबी जासूस की स्क्रिप्ट हम लोगों ने विद्या बालन को हीं ध्यान में रखकर लिखी है. एक सवाल के जवाब में दीया ने कहा हम लोग इस फिल्म को अगले वर्ष प्रदर्शित करना चाहते है. इसलिए शूटिंग में व्यस्त रहूंगी इसलिए अभी शादी करने का कोई इरादा नही है. फिल्म के रिलीज के बाद दिया ने अपने ब्वाय फ्रेंड साहिल संधा के साथ शादी करने वाली हैं.