मुंबईः डेंगू की चपेट में बॉलीवुड के एक्टर रणवीर सिंह आ गये है. शुक्रवार को तेज बुखार के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मुंबई के पॉश इलाको में डेंगू का प्रकोप फैलता जा रहा है.
सूत्रों के अनुसार रणवीर को कई दिनों से बुखार था लेकिन फिर भी वह मुंबई के बाहर फिल्म की शुटिंग करते रहे. लेकिन जब रणवीर मुंबई वापस आए तो उन्होंने जांच करवाई तो पता चला कि उन्हें डेंगू है. रणवीर का फिलहाल इलाज चल रहा है. वह कब तक शुटिंग में वापसी कर पाएंगे इसकी कोई सूचना नहीं मिली है. रणवीर की आने वाली फिल्म रामलीला विवादों में चल रही है.
अभिनेता रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और फिल्म प्रड्यूसर समेत 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. अगर फिल्म की रिलीज से पहले रणवीर स्वस्थ नहीं होते तो फिल्म के प्रमोशन पर भी असर पड़ेगा. फिल्म 15 नवंबर को रिलीज होने वाली है.