बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने दस वर्ष पूरे कर लिए है. हांगकांग में जन्मी कैटरीना कैफ मॉडलिंग करने के उद्देश्य से मुंबई आयी थी लेकिन इस दौरान उनकी मुलाकात कैजाद गुस्ताद से हुई. कैटरीना ने कैजाद गुस्ताद के निर्देशन में बनी फिल्म "बूम" से अपने सिने करियर की शुरूआत की थी. "बूम" 19 सितंबर 2003 में प्रदर्शित हुई थी.
बॉलीवुड में कैटरीना की सबसे बड़ी सफलता ये रही है कि उन्हें तीनों खान के साथ काम करने का मौका मिला है. कैटरीना कैफ ने अपने फिल्मी करियर में ‘नमस्ते लन्दन’, ‘ब्लू’, ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’, ‘राजनीति’, ‘जिंदगी ना मिलेगी दुबारा’, ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’, ‘जब तक है जान’, ‘रेस’, ‘न्यूयार्क’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में कीं है. कैटरीना कैफ को फिल्म ‘न्यूयार्क’ के लिए फिल्मफेयर के बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड के लिए चुना गया था. साथ ही वह तीन बार आइफा में भी सर्वश्रेष्ट अभिनेत्री के लिए नामांकित हो चुकी हैं.
जल्द ही कैटरीना कैफ की आमिर खान के साथ फिल्म ‘धूम’ के सीक्वल धूम-3 और ऋतिक रोशन के साथ बैंग-बैंग आने वाली है. फिल्म ‘धूम 3′ में कैटरीना कैफ ने काफी एक्शन सीन भी किये हैं.