चेन्नई : अभिनेता प्रकाश राज उस समय आश्चर्य में पड़ गए जब उन्होंने अभिनेता..निर्माता कमल हासन को उनकी आगामी फिल्म थूंगा वनम के सेट पर मेक..अप कलाकार के तौर पर काम करते देखा.
वांटेड अभिनेता ने ट्वीट किया और हासन (60) की एक तस्वीर भी साझा की जिसमें वह प्रकाश राज का मेक..अप कर रहे हैं. प्रकाश ने ट्वीट किया कि वह आनंद का पल था जब एक लीजेंड ने उन्हें शूटिंग के लिए तैयार किया.