नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी को सर्वाधिक योग्य कुंवारा करार देने के बाद अभिनेत्री मल्लिका शेहरावत ने आज भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को जन्मदिन की बधाई हैपी बर्थडे का गीत गुनगुनाकर दिया.साल 1962 में इसी तरह हॉलीवुड अभिनेत्री मर्लिन मुनरो ने तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी के लिए भी हैपी बर्थडे मिस्टर प्रेसीडेंट का गीत गुनगुनाया था.
मल्लिका ने मोदी को बधाई देने वाले गीत का वीडियो यू ट्यूब पर पोस्ट किया और इसका लिंक ट्विटर पर अपने 10,83,621 फॉलोवरों के लिए देने का फैसला किया. गीत गुनगुनाने से पहले मल्लिका ने कहा, मैं भारत के सबसे योग्य कुंवारे को जन्मदिन की बधाई भेजना चाहती हूं.