आने वाली फिल्म फटा पोस्टर निकला हीरो से अभिनेता शाहिद कपूर को काफी उम्मीदें हैं. इस पिल्म में ईलीयाना डी क्रूज के साथ शाहिद की जोड़ी नजर आने वाली हैं.इलियाना ने कहा, पर्दे पर शाहिद और मेरी जोड़ी जंच रही है. इसका एक कारण है कि यह जोड़ी बिल्कुल नई है.
शाहिद की भूमिका फिल्म में बेहद शानदार है. वह चॉकलेट ब्वाय छवि वाला मासूम सा युवक है, लेकिन मेरा मानना है कि यही बात फिल्म का मजबूत पक्ष भी है. उन्होंने कहा, "फिल्म में हास्य और मार-धाड़ वाले दृश्यों की भरमार है, नाटकीय दृश्य हैं, रोमांस है. मुझे लगता है कि सबकुछ बिल्कुल सही है और लोग मुझे ‘बर्फी’ के बाद दूसरी बार हिंदी फिल्म में देखेंगे."राजकुमार संतोषी निर्देशित ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’ में शाहिद एक अभिनेता विश्वास राव जबकि इलियाना सामाजिक कार्यकर्ता काजल की भूमिका में हैं.