35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृष 3 में मेरा किरदार जीवन में एक बार मिलने वाली भूमिकाः विवेक

नयी दिल्ली: ‘कृष 3’ में नकारात्मक भूमिका निभा रहे अभिनेता विवेक ओबरॉय का कहना है कि फिल्म में उनका किरदार किसी अभिनेता को उसके अभिनय करियर में एक बार मिलने वाला बिरला किरदार है. विवेक को साथ ही पूरा भरोसा है कि यह फिल्म उनका करियर को नया मोड़ देगी. विवके ने कहा, ‘‘यह एक […]

नयी दिल्ली: ‘कृष 3’ में नकारात्मक भूमिका निभा रहे अभिनेता विवेक ओबरॉय का कहना है कि फिल्म में उनका किरदार किसी अभिनेता को उसके अभिनय करियर में एक बार मिलने वाला बिरला किरदार है. विवेक को साथ ही पूरा भरोसा है कि यह फिल्म उनका करियर को नया मोड़ देगी.

विवके ने कहा, ‘‘यह एक विरल भूमिका है. ऐसा अवसर पूरे फिल्म करियर में एक बार ही किसी अभिनेता को मिलता है. मेरा किरदार एक सुपर विलेन का है जो अंधेरे पर राज करता है. वह मनुष्यों से नफरत करता है क्योंकि उसे समाज ने स्वीकार नहीं किया है. उसमें प्रतिशोध की भावना इतनी प्रबल है कि उसने मानवता से लड़ाई के लिए अपनी एक खुद के अलग ब्रह्मांड की रचना की है. यह फिल्मी पर्दे के सबसे खौफनाक नकारात्मक चरित्रों में से एक है.’’

37 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि उन्हें नकारात्मक किरदार निभाने में कोई मुश्किल नहीं आयी क्योंकि ‘कंपनी’ और ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ में निभाए गए इस तरह के किरदारों के लिए ही उन्हें सबसे अधिक प्रशंसा मिली. वृंदावन की वंचित लड़कियों के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के सिलसिले में यहां पहुंचे विवेक ने कहा, ‘‘मुङो इस तरह के किरदार निभाने में मजा आता है. मैं अपने लिए नई और चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं की तलाश करता रहता हूं. ‘कृष 3’ के साथ ऐसा ही था इसलिए मैंने इसे तुरंत स्वीकार कर लिया. मैं इसकी पटकथा और अपने किरदार से प्रभावित हो गया था.’’ राकेश रोशन के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में रितिक, प्रियंका और विवेक के अलावा कंगना रानावत भी काम कर रही हैं. फिल्म इस साल दीवाली के समय रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें