पाक्स्तिानी सिंगर आतिफ असलम जल्द ही फिल्मों में नजर आनेवाले हैं. आतिफ इससे पहले पाक्स्तिानी फिल्म ‘बोल’ में अभिनय कर चुके हैं. इसके बाद से ही उनको हिंदी फिल्मों के ढेरों ऑफर आये थे लेकिन उन्होंने मना कर दिया था.
आतिफ ने हिंदी फिल्मों कई सुपरहिट गाने गाये हैं. उनकी जादुई आवाज दर्शकों को बांधे रखती है. उन्होंने ‘जीना जीना’, ‘तेरे बिन’, ‘वो लम्हे’ और ‘आदत’ जैसे कई सुपरहिट गाने गाये हैं.
आतिफ ने अपने गानों से तो दर्शकों को दीवाना बनाया ही है अब लगता है कि वे एक्टिंग के माध्यम से भी दर्शकों के करीब जाना चाहते हैं. वहीं खबरों के अनुसार आतिफ इस साल या फिर अगले साल की शुरूआत में बॉलीवुड फिल्म में नजर आ सकते हैं.