सागर (मप्र): झूठ बोले कौवा काटे जैसे प्रसिद्ध गीत के रचयिता एवं उन्होंने के वरिष्ठ नेता विट्ठल भाई पटेल का आज यहां लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वे 76 वर्ष के थे.
पटेल के पारिवारिक सूत्रों के अनुसार वे लंबे समय से बीमार थे और आज सुबह लगभग साढे दस बजेउन्होंने एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनके परिवार में पत्नी, एक पुत्र एवं दो पुत्रियां हैं.
सागर विधानसभा क्षेत्र का दो बार प्रतिनिधित्व करने वाले पटेल 90 के दशक में अर्जुन सिंह, मोतीलाल वोरा एवं श्यामाचरण शुक्ल मंत्रिमंडल में शामिल रहे.उन्होंने बॉलीवुड में 55 गीत लिखे. उनके पांच कविता संग्रह भी प्रकाशित हुए हैं. उनका अंतिम संस्कार आज शाम सागर में किया जायेगा.