इस शुक्रवार तीन रोचक फिल्में रिलीज हो रही है. हर फिल्म की दर्शकों को अपनी तरफ खींचने की खास वजह है. पहली फिल्म हैं ‘शुध्द देसी रोमांस’. परिणिती चोपड़ा, सुशांत सिंह राजपूत और वाणी कपूर की यह फिल्म युवाओं के बीच चर्चा का विषय है. फिल्म में परिणिती चोपड़ा और सुशांत सिंह को लिव इन कपल के रूप में दिखाया गया है और वाणी को सुशांत की लेडी लव के रूप में दिखाया है.
फिल्म में रघु, तारा और गायत्री का लव ट्रायंगल दिखाया गया है रघु, दोनों हीराइनों में से किसे चुनता है, ये जानने के लिए आपको फिल्म देखना होगा. बस एक बार प्रोमो देख कर सोच जरूर लें कि परिवार के साथ जायें या न जायें.
बॉलीवुड को मिलेगी एंग्री यंग वुमेन :
दूसरी फिल्म हैं ‘जंजीर’ अमिताभ बच्चन की फिल्म जंजीर का यह रीमेक है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा काम कर रही हैं. फिल्म में प्रियंका ने एक एनआरआई लड़की का किरदार निभाया है, जो भारत एक शादी में शामिल होने के लिए आती है, लेकिन एक र्मडर देख लेती है. उसे पुलिस सुरक्षा दी जाती है और इस तरह वह पूरे ड्रामा और एक्शन का हिस्सा बन जाती है.
तीसरी फिल्म है ‘माइ हसवेंड्स वाइफ’. हीरो की शादी एक पंजाबी लड़की हो जाती है, लेकिन वह गर्लफ्रेंड से प्यार करता है.