मुंबई: ‘जंजीर’ की रीमेक को लेकर कानूनी लड़ाई लड़ रहे पटकथा लेखक जावेद अख्तर के पुत्र अभिनेता-निर्देशक फरहान अख्तर ने कहा है कि रीमेक बनाने का सही रास्ता यह है कि मूल फिल्म बनाने वाले लोगों से इसके लिए पूर्व में सहमति ली जाए. अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी अभिनीत 1973 में आयी फिल्म की रीमेक कॉपीराइट और रॉयल्टी विवाद को लेकर इन दिनों खबरों में है. मूल फिल्म की पटकथा लिखने वाली लेखक जोड़ी सलीम खान और जावेद अख्तर दोनों इसकी रीमेक के बौद्धिक अधिकार को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं.
पूर्व में फरहान भी बच्चन की सुपरहिट फिल्म ‘डॉन’ (1978) का रिमेक बना चुके हैं.रीमेक पर काम करने की प्रक्रिया के बारे में फरहान ने बताया कि ‘डॉन’ के लिए मैंने निर्माताओं से अधिकार खरीदे और पटकथा लेखकों से अनुमति ली.
मेरा यह मानना है कि यही सही रास्ता है. हर किसी का अपना रास्ता है. मामला अदालत में हैं. मैं आश्वस्त हूं कि सही और गलत का निर्णय अदालत ही करेगी.‘जंजीर’ की रीमेक फिल्म में राम चरण तेजा और प्रियंका चोपड़ा मुख्य भूमिकाओं में हैं और यह कल सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने वाली है.