मुंबई : प्रशंसकों के साथ सीधे तौर पर जुड़ने के लिए अभिनेत्री कंगना राणावत ने आज अपना ऑफिशियल वेबसाइट लांच किया. साक्षात्कार में कंगना ने बताया, ‘‘मैं यह काम पिछले कुछ वक्त से करना चाहती थी. मैं जिस तरह के पेशे में हूं उसे देखते हुए लोगों से बातचीत करना बहुत महत्वपूर्ण है. मेरे नाम पर कई फर्जी अकाउंट थे और मैं उन सभी का अंत भी करना चाहती थी.’’ वेबसाइट ‘ऑफिशियलकंगनाराणावत डॉट कॉम’ पर अभिनेत्री के पेशेवर जीवन से जुड़ी बातें अपडेट की जाएंगी.
कंगना ने कहा, ‘‘मैं अपने प्रशंसकों से जुड़ना चाहती हूं और उन्हें अपने काम के बारे में बताना चाहती हूं. जो भी हो रहा है उसके संबंध में मैं उन्हें बताते रहना चाहती हूं.’’ अभिनेत्री ने कहा, ‘‘पेशेवर प्रतिबद्धताओं के कारण मैं यह पहले नहीं कर सकी. इस वेबसाइट के लांच करने के साथ ही मैं पूरी दुनिया में अपने प्रशंसकों से जुड़ना चाहती हूं.’’ कंगना फिलहाल रितिक रोशन और विवेक ओबरॉय के साथ अपनी नई फिल्म ‘कृष-3’ में जुटी हुई हैं.