मुंबई: अनीस बज्मी की आगामी हास्य फिल्म ‘वेल्कम बैक’ में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री रेखा एक साथ दिख सकती हैं.खबर है कि फिल्म निर्माता फिरोज नाडियाडवाला और निर्देशक अनीस बज्मी वर्ष 2007 में आई हिट फिल्म ‘वेल्कम’ के सिक्वल के लिए अमिताभ और रेखा से बात कर रहे हैं.पिछली फिल्म में दिवंगत अभिनेता फिरोज खान द्वारा निभाई गई खलनायक- आरडीएक्स की भूमिका के लिए जहां बिग बी से संपर्क किया गया है, वहीं रेखा को एक अमीर महिला की भूमिका की पेशकश की गई है.
बज्मी ने कहा, ‘‘हम एक ऐसी भूमिका के लिए रेखाजी पर विचार कर रहे हैं, जिसका नाना और अनिल दोनों के साथ प्रेम संबंध होगा. लेकिन इसे लेकर अभी तक कुछ भी निर्णय या पुष्टि नहीं हुई है, इसलिए इस पर बात करना जल्दबाजी होगी. इस भूमिका के लिए हम तीन-चार वरिष्ठ अभिनेत्रियों पर विचार कर रहे हैं और ये सब उनकी पसंद, शूटिंग की तारीखों और पैसों के मुद्दे पर निर्भर करेगा.’’ बज्मी ने अभी तक इस भूमिका के लिए रेखा से कोई संपर्क नहीं किया है.