नयी दिल्ली : फिल्मकार महेश भट्ट ने इस बात से साफा इंकार किया है कि उनकी आगामी फिल्म ‘मिस्टर एक्स’ अनिल कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ से प्रेरित है. भट्ट ने कहा कि अगर इस फिल्म में कुछ प्रेरणा ली गई है तो वह 1957 में उनके पिता नानाभाई भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म से ली गई है. उस फिल्म में अशोक कुमार थे.
उन्होंने कहा कि विक्रम भट्ट ‘राज 3′ की सफलता के बाद उनके पास आए क्योंकि वह इस फिल्म को 3डी में बनाना चाहते थे. भट्ट ने आगे कहा कि,’ ‘मिस्टर इंडिया’ से पहले मेरे पिता ने 1957 में ‘मिस्टर एक्स’ फिल्म बनाई थी. उससे पहले विक्रम भट्ट के दादा विजय भट्ट ने 1937 में ‘मिस्टर एक्स’ बनाई तथा उससे भी पहले 1933 में ‘इनविजिबल मैन’ बनी थी.
पारिवारिक फिल्म में इमरान
फिल्म में इमरान हाशमी मुख्य किरदार निभानेवाले हैं. उन्होंने अभी तक ज्यादातर बोल्ड फिल्में की हैं लेकिन ऐसा पहली बार होगा कि वो किसी पारिवारिक फिल्म में दिखाई देंगे. इमरान को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. इमरान के अलावा अमायरा दस्तूर भी मुख्य भूमिका में हैं.
इमरान का कहना है कि,’ ऐसा पहली बार है जब मैं किसी पारिवारिक फिल्म में काम कर रहा हूं. मैंने इससे पहले किसी भी ऐसी फिल्म में काम नहीं किया. फिल्म में मेरा किरदार एक एटीएस ऑफिसर का है. जो एक एंटी टेरेरिस्ट के लिए काम करता है.’ आपको बता दें कि ‘मिस्टर एक्स’ 17 अप्रैल को 2डी और 3डी फॉर्मेट में रिलीज होने वाली है.