बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपडा अपनी आगामी फिल्म "शुद्ध देशी रोमांस" को लेकर काफी उत्साहित है. देशी गर्ल प्रिंयका चोप़डा की बहन परिणीति चोप़डा सिल्वर स्क्रीन पर मशहूर गायक शान के साथ रोमांस करना चाहती है.फिल्म के प्रमोशन के लिए ‘झलक दिखला जा-6’ के सेट पर पहुंची परिणीति ने खुद ये बात बोली है.
परिणीति को शान की परफॉर्मेंस इतनी पसंद आई कि उन्होंने इस सिंगर के साथ बड़े पर्दे पर रोमांस करने की इच्छा भी जाहिर की. शान ने ‘ए क्या बोलती तू’ गाने पर परफॉर्म करके परिणीति का दिल जीत लिया. परिणीति ने कहा, ‘सिंगर तो आप हैं ही, डांसर भी बन गए हैं और इस नाटक में तो पूरी एक्टिंग भी कर ली. ‘शुद्ध देसी रोमांस’ के अगले सीक्वेल में मैं आपके साथ रोमांस करने वाली हूं.’