अभिनेता रनबीर कपूर इन दिनों श्रीलंका और मुंबई के चक्कर लगा रहे हैं. कैटरीना की वजह से नहीं बल्कि कश्यप बंधुओं का वजह से. दरअसल इन दिनों रनबीर कपूर अनुराग कश्यप फिल्म मुंबई वेल्वेट की शूटिंग श्रीलंका में कर रहे हैं और उनके भाई अभिनव कश्यप की फिल्म बेशरम की डबिंग मुंबई में. इस वजह से उन्हें लगातार श्रीलंका और मुंबई के चक्कर लगाने पड.
रहे हैं. एक हफ्ते में वह दो बार से अधिक एयरपोर्ट पर नजर आ जाते हैं. वैसे बॉम्बे वेल्वेट की शूटिंग शुरू होने से पहले बेशरम की डबिंग खत्म हो जानी थी, लेकिन थोड़ाबहुत डबिंग का काम बच गया था. चूंकि अभिनव अनुराग के भाई हैं इसलिए अनुराग ने रनबीर को यह छूट दे रखी है कि वह बेशरम की डबिंग के लिए मुंबई आ-जा सकते हैं. रनबीर का यह शेड्यूल अभी और एक महीने तक चलने वाला है.