मुंबई: ‘गजनी’ फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाने वाले अभिनेता प्रदीप रावत ‘ग्रांड मस्ती’ फिल्म में एक कॉलेज प्राचार्य के नये अवतार में नजर आएंगे.दक्षिण की फिल्मों और बॉलीवुड में अपनी खलनायक की भूमिका को लेकर मशहूर प्रदीप को आमिर खान की फिल्म ‘गजनी’ में दमदार भूमिका निभाने को लेकर सबसे ज्यादा याद किया जाता है.
प्रदीप कॉमेडी फिल्म ‘ग्रांड मस्ती’ में एक कॉलेज के प्राचार्य की भूमिका में आ रहे हैं. इस फिल्म में भी उन्होंने खौफ पैदा करने वाली भूमिका निभाई है. इस फिल्म के निर्देशक इंद्र कुमार और निर्माता अशोक ठाकेरिया हैं. यह 13 सितंबर को रिलीज होगी.