शाहरुख खान स्टारर फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंड़े गाड़ रही है. फिल्म के प्रमोशन में शाहरुख कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं. गुरुवार को शाहरुख मुंबई के मराठा मंदिर थिएटर में चेन्नई एक्सप्रेस के प्रोमोशन के लिए पहुंचे.साल 1995 में शाहरुख और काजोल की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
17 साल बीत गए लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि मुंबई के मराठा मंदिर थिएटर में ये फिल्म तब से ही लगातार चल रही है.
फिल्म ने बुधवार को 12 करोड़ 55 लाख का कलेक्शन किया. बेबसाइट कोईमोई डॉट कॉम के मुताबिक चेन्नई एक्सप्रेस बुधवार तक 137 करोड़ का कारोबार कर चुकी है.
अपनी फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के लिए ज़बर्दस्त प्रोमोशन करने वाले शाहरुख खान का कहना है कि वो मार्केटिंग गुरु नहीं हैं. शाहरुख की इस फिल्म में दो सौ करोड़ रुपये कमाने का दावा किया गया है. शाहरुख का कहना है कि वो दर्शकों को अपनी फिल्म के बारे में जानकारी देते हैं जो उनका अधिकार है.