35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई हवाईपट्टी पर दो जेट विमान टकराए

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न हवाईअड्डे पर आज दो वाणिज्यिक जेट विमान हवाईपट्टी पर टकरा गए. जिसमें दोनों विमान क्षतिग्रस्त हो गए लेकिन कोई यात्री हताहत नहीं हुआ.इस हादसे को देखने वाले इंजीनियरों ने बताया कि वजिर्न ऑस्ट्रेलिया 737 और ए320 जेटस्टार विमान की टक्कर होने के बाद एक विमान का पिछला हिस्सा टूट गया […]

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न हवाईअड्डे पर आज दो वाणिज्यिक जेट विमान हवाईपट्टी पर टकरा गए. जिसमें दोनों विमान क्षतिग्रस्त हो गए लेकिन कोई यात्री हताहत नहीं हुआ.इस हादसे को देखने वाले इंजीनियरों ने बताया कि वजिर्न ऑस्ट्रेलिया 737 और ए320 जेटस्टार विमान की टक्कर होने के बाद एक विमान का पिछला हिस्सा टूट गया और दूसरे का पंख क्षतिग्रस्त हो गया.

मेलबर्न हवाईअड्डे ने ट्विटर पर कहा है ‘दो विमानों की टक्कर में कोई हताहत नहीं हुआ. यह हादसा सुबह हुआ और इसकी जांच की जा रही है.’इसमें आगे कहा गया है ‘हवाईअड्डे पर कामकाज सामान्य है. दोनों विमानों को जांच के लिए वहां से अन्यत्र ले जाया गया है.’वजिर्न आस्ट्रेलिया के अनुसार, उसका विमान 175 यात्रियों को लेकर मरुकाइडोर जा रहा था. सुबह करीब साढ़े नौ बजे वह उड़ान भरने के लिए आगे बढ़ रहा था लेकिन जेटस्टार के खाली विमान से टकरा गया.इंजीनियर पॉल कजिन्स ने बताया कि टक्कर के बाद वजिर्न के विमान का पंख क्षतिग्रस्त हो गया जबकि जेटस्टार का पिछला हिस्सा टूट गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें