नयी दिल्ली: ईद के मुबारक मौके पर रिलीज हुई बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरख खान की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ को सिनेमाघरों में अच्छी ओपनिंग मिली है.इस सप्ताहांत रिलीज हुई एकमात्र फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के भारत में 3500 प्रिंट जारी किए गए थे और विदेशों में यह 700 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज की गई.
पीवीआर लिमिटेड के गौतम दत्ता ने कहा, ‘‘ यह हमारे लिए बेहतरीन ओपनिंग रही. तकनीकी रुप से फिल्म का प्रदर्शन 90 प्रतिशत के उपर रहा. पहले तीन दिन हमारे लिए बड़े होने वाले हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ फिल्म अपने शीर्षक और शाहरख की स्टार अपील के कारण दक्षिण भारत में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. बेंगलूर में सिनेमाघर हाउसफुल हैं.’’फिल्म व्यवसाय से जुड़े सूत्रों के अनुसार फिल्म ने पेड प्रीव्यू से 6.75 करोड़ रपए कमाए जो कि अब तक की सवरधिक राशि है. इस मामले में ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ ने आमिर खान की ‘थ्री इडियट्स’ को पछाड़ दिया जिसने 2.7 करोड़ रपए कमाए थे.
डीटी सिनेमा के निदेशक और व्यापार प्रमुख अनंत वर्मा ने कहा, ‘‘ कोई और फिल्म आज रिलीज नहीं होनी थी इसलिए हमने दिल्ली और चंडीगढ़ में इस फिल्म को 90 प्रतिशत स्क्रीन पर जारी किया. ’’