36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपिका -शाहरुख संग चेन्नई का सफर

अनुप्रिया अनंत फिल्म : रिव्यू : चेन्नई एक्सप्रेस कलाकार : दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान निर्देशक : रोहित शेट्ठी रेटिंग : 2.5 स्टार लंबे इंतजार के बाद शाहरुख खान के फैन के लिए शाहरुख खान तोहफा लेकर आये हैं और इस बार वह ट्रेन पर सवार होकर आये हैं, जिसका नाम है चेन्नई एक्सप्रेस. शाहरुख लंबे […]

अनुप्रिया अनंत

फिल्म : रिव्यू : चेन्नई एक्सप्रेस

कलाकार : दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान

निर्देशक : रोहित शेट्ठी

रेटिंग : 2.5 स्टार

लंबे इंतजार के बाद शाहरुख खान के फैन के लिए शाहरुख खान तोहफा लेकर आये हैं और इस बार वह ट्रेन पर सवार होकर आये हैं, जिसका नाम है चेन्नई एक्सप्रेस. शाहरुख लंबे अंतराल पर फिल्में कर रहे हैं. और काफी दिनों के बाद वे पूरी तरह से कॉमेडी करने के मूड में इस एक्सप्रेस पर सवार हुए हैं. हां, उन्होंने अपना अंदाज थोड़ा बदला जरूर है. रोहित शेट्ठी स्टाइल में व इस बार एक् शन और कॉमेडी के अंदाज में दर्शकों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. वाकई शाहरुख के फैन के लिए यह फिल्म सौगात होगी.चूंकि फिल्म में शाहरुख की अब तक की सभी फिल्मों का मिश्रण दर्शाया गया है. फिर चाहे वह फिल्म में संवाद के रूप में हो या शाहरुख के किसी अंदाज में. फिल्म की शुरुआत काफी दिलचस्प है.

राहुल यानी शाहरुख पहली बार किसी फिल्म में हलवाई का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. जिसे अपने दादाजी से प्यार तो है. लेकिन वह उनसे बोर भी हो चुका है. वह दुखी है कि उनके दादाजी 99 वर्ष में गुजर जाते हैं. लेकिन खुशी इस बात की है कि अब वह जो चाहे जहां चाहे जा सकता. वह दोस्तों के साथ गोवा जाने की प्लानिंग बनाता है, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. वह चेन्नई एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होता है. जहां उसे मीना मिलती है. यहां से कश्मीर से कन्याकुमारी के बीच की कहानी की शुरुआत होती है. प्रेम कहानी की शुरुआत इसे नहीं कह सकते. यहां दीपिका यानी मीना और राहुल यानी शाहरुख खान चेन्नई पहुंचते हैं. जहां मीना के अब्बा का राज चलता है.

अब्बा मीना की शादी किसी और से कराना चाहते हैं. लेकिन मीना शादी नहीं करना चाहती. इसी बीच उसे राहुल मिलता है और राहुल के माध्यम से वह बार बार भागने में कामयाब हो जाती है. इस फिल्म की सबसे खास बात यह है कि इसमें दीपिका पादुकोण ने जो चेन्नई का तमिलियन अंदाज अपनाया है. वह बेहद अनोखा है. अब तक हिंदी फिल्म में शायद ही किसी हिंदी फिल्म में इतने अनोखे अंदाज में किसी हिंदी फिल्म की अभिनेत्री ने तमिल में संवाद कहे होंगे. दीपिका ने फिल्म में कमाल का काम किया है और उन्होंने इस फिल्म से साबित कर दिया है कि वह आनेवाले समय की सबसे विश्वसनीय अभिनेत्री बनने जा रही हैं. चूंकि वे लगातार अलग तरह के किरदार निभा रही हैं.

इस फिल्म में दीपिका ने कॉमिक किरदार में भी कई वेरीयेशन लाने की कोशिश की है. इमोश्नल दृश्यों में भी वे कमाल दिखती हैं. वे इस कदर इस फिल्म में छायी रहीं कि उन्होंने किंग खान को ओवरशैडो कर दिया है. शाहरुख कॉमेडी करने में माहिर हैं. लेकिन जितने बेहतरीन वह ऑफ स्क्रीन कॉमेडी में नजर आते हैं. ऑन स्क्रीन वह अंदाज नहीं छोड़ पाते. रोमांटिक दृश्यों में तो वह आंखों से ही अपनी बातें कह जाते हैं. रोहित की इस मसाला फिल्म की कुछ कमजोर कड़ियां ये रहीं कि उन्होंने फिल्म में शाहरुख की फिल्मों के मिर को प्रस्तुत करने की कोशिश की है. साथ ही फिल्म में अत्यधिक तमिल भाषा का इस्तेमाल है तो फिर उसके साथ सबटाइटिल क्यों नहीं रखा गया.

रोहित ने इस बार अपने कार एक् शन सीक्वंस को भी कमजोरी से फिल्माया है. हां, मगर फिल्म के दृश्यों में चाय के खेत के लोकेशन, रामेश्वरम और साउथ की खूबसूरती को बेहद भव्यता से दिखाया गया है. एक सवाल और रोहित शेट्ठी से . अगर फिल्म में शाहरुख की बाकी फिल्मों का मसाला या संवाद इस्तेमाल न कर शाहरुख को मेलोड्रमटिक तरीके से न पेश करके शाहरुख की यूएसपी को ध्यान में रख कर ही उनके किरदार को गढ़ते तो क्या उनकी फिल्म कमजोर पड़ जाती.फिल्म मसाला एंटरटेनर हैं और दर्शक ईद के मौके पर ऐसी फिल्म का आनंद जरूर उठायेंगे. फिल्म का संगीत अच्छा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें