मुंबई : हिट रन केस में आरोपी होने की वजह से अभिनेता सलमान खान को यूएस को वीजा मिलने में परेशानी हो रही थी, उनका वीजा कैंसिल हो गया था. अब खबर है कि उन्हें यूएस का वीजा मिल गया है.
सलमान के करीबी एक सूत्र ने बताया कि यूके की ओर से जब वीजा एप्लिकेशन रिजेक्ट कर दी गई थी, तो किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था. जबकि इसके पीछे कोई वजह नहीं बताई गई थी. इस बीच अफवाहों का दौर भी गर्म हो गया था. इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने अफवाह फैला दी कि हिट एंड रन केस की वजह से यूके ने सलमान को वीजा देने से इनकार कर दिया है. लेकिन अब सल्लू भाई के अच्छे दिन लौट आए हैं और उन्हें लंदन का वीजा मिल गया है. वह एक हफ्ते के भीतर लंदन रवाना हो जाएंगे. लंदन में सलमान को शूटिंग के अलावा कुछ और भी काम हैं.