सुपर कैसेट इंडस्ट्री लिमिटेड, रमेश सिप्पी एंटरटेनमेंट और नेक्स्ट जेन एंटरटेनमेंट ने हाल ही में घोषणा की है कि उनकी फिल्म ‘सोनाली केबल’ अगले साल तीन जनवरी को रिलीज होगी. सुपर कैसेट इंडस्ट्री लिमिटेड और रमेश सिप्पी एंटरटेनमेंट दोनों के सहयोग से बनी यह दूसरी फिल्म है.
यह दोनों कंपनियां इससे पहले एक साथ ‘नौटंकी साला’ फिल्म भी कर चुकी हैं. ‘सोनाली केबल’ ‘डेविड वर्सेज गोलिअथ’ स्टोरी है, जो मुंबई मैं फैले केबल इंटरनेट वार पर आधारित हैं. इस फिल्म को चारू दत्त आचार्य ने लिखा और डायरेक्ट किया है. आचार्य ने इस फिल्म के जरिये अपने कैरियर की शुरुआत की हैं.