मुंबई : मशहूर क्विज मास्टर और संसद सदस्य डेरेक ओ ब्रायन का मानना है कि मेगास्टार अमिताभ बच्चन क्विज कार्यक्रमों को भोजन कक्ष (डाईनिंग रुम) तक ले गये. पूर्व में अमिताभ ‘कौन बनेगा करोड़पति’ कार्यक्रम बना चुके हैं और अब फिर से इसके हालिया कार्यक्रम में मेजबानी करते हुए नजर आने वाले हैं. ओ ब्रायन ने कहा कि बच्चन एक प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं और एक शानदार क्विज कार्यक्रम के मेजबान हैं. भोजन कक्षों तक क्विजों को ले जाने और पूरे परिवार के लिए क्विजिंग को एक गेम शो में तब्दील करने में उन्होंने महती भूमिका निभायी है.
उनका यह भी मानना है कि इस कला ने कुछ सालों में छोटे पर्दे पर बहुत बड़ा बदलाव ला दिया है. उन्होंने कहा कि शुरुआत में क्विज बौद्धिक लोगों का शौक था. आज, यह आत्म विकास के लिए है. आज की तारीख में यह केवल दिलचस्प जानकारी के लिए नहीं है बल्कि ज्ञान को आत्मसात करने और इसे इसका कैसे इस्तेमाल किया जाय के बारे में है. बॉर्नवीटा क्विज कांटैस्ट (बीक्यूसी) के एक नये सत्र में ओ ब्रायन एक बार फिर से मेजबान के तौर पर वापस आ गये हैं.