90 के दशक की अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर 13 साल बाद एक्टिंग में फिर से वापसी कर रही हैं. लेकिन इस बार उन्होंने छोटे परदे को चुना है. वे पहली बार छोटे परदे पर आनेवाली हैं. जी टीवी के लिए दीया तथा टोनी सिंह निर्मित एक शो के जरिये शिल्पा की वापसी होने जा रही है. यह शो घरों में काम करनेवाली नौकरानी कमलाबाई की आशाओं और आकांक्षाओं पर आधारित है.
गौरतलब है कि कमलाबाई के रूप में नजर आयेंगी शिल्पा शिरोडकर. पहली बार नौकरानी के किरदार में नजर आने जा रही शिल्पा इस बात से काफी खुश हैं. शिल्पा कहती हैं कि मैं विदेश में रहती हूं और इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हूं कि नौकरानियों के बिना जिंदगी कितनी मुश्किल है. उनकी मदद से हम अपनी जिंदगी को काफी प्रोडक्टिव बनाते हैं. उनके कारण ही हम वो सब कर पाते हैं जो हम करना चाहते हैं. मेरे दिल में उनके लिए काफी सम्मान है.