मुंबईः रणबीर और कैटरीना की तस्वीर मीडिया में छायी रही जिससे कैटरीना कैफ काफी नाराज है. उन्होंने इस पूरे मामले पर मीडिया को काफी खरी- खोटी सुनाई है. कैटरीना ने मीडिया को एक खुले पत्र के जरिये कहा कि जो भी मेरे नीजि तस्वीरे दिखा रहे है उनसे निवेदन है कि उसे ना दिखाये .
ये मेरा निजी पल था पत्रकारों की एक एसी नस्ल है जो सेलिब्रिटीज़ को भद्दे तरीके से पेश करने के लिए उनकी प्राइवेसी की तमाम सीमाएं तोड़ देते हैं. मेरा मीडिया से हमेशा अच्छा संबंध रहा है और मैं उनके लिए हमेशा मौजूद रही हूं. कैटरीना की इस सफाई से साफ नजर आता है कि उनके और रणबीर के बीच जो संबंध है उसे कैटरीना अभी जाहिर नहीं करना चाहती पर कहते है ना इश्क और मुश्क छुपाये नहीं छुपता.