युवाओं के दिल पर राज करने वाले अभिनेता सलमान खान मोबाइल पर सर्च किए जाने वाले नंबर वन अभिनेता बन गए हैं. उन्होंने बहुत सी बड़ी हस्तियों को पछाड़ पहला स्थान पाया. मोबाइल वीडियो और मीडिया कंपनी वूक्लिप्स द्वारा करवाए गए ‘ग्लोबल वीडियो इनसाइट्स सर्वे’ में ये खुलासा हुआ. कंपनी के अनुसार सलमान मोबाइल पर सर्वाधिक बार सर्च किए गए हस्तियों की सूची में सबसे ऊपर हैं. कंपनी द्वारा वर्ष की दूसरी तिमाही के लिए जारी किए ग्लोबल वीडियो इनसाइट्स सर्वे में यह तथ्य सामने आए हैं.
दूसरे स्थान पर सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ ने जगह बनाई. इसके बाद सचिन तेंदुलकर, रणबीर कपूर, किम कार्देशियन, अनुष्का, प्रियमणि, टेलर स्विफ्ट, काजल अग्रवाल व नित्या मेनन ने टॉप टेन में जगह बनाई.