दारा सिंह की जीवनी को अब बड़े पर्दे पर उतारने की योजना है. सिल्क स्मिथा, मिल्खा सिंह, मैरीकोम के बाद अब दारा सिंह की बायोग्राफी को फिल्मों के जरिए पेश करने की योजना है. खबर है कि दारा सिंह की भूमिका में अक्षय कुमार नजर आ सकते हैं.
दार सिंह के पुत्र विंदू दारा सिंह ने कहा कि निर्देशक रोहित जगराज ने मुझे मेरे पिता के जीवनी पर आधारित फिल्म बनाने के लिये अप्रोच किया है. अक्षय कुमार को फिल्म में मेरे पिताजी का किरदार निभाने के लिये चुना गया है, लेकिन इस फिल्म मे काम करने के उन्होंने समय मांगा है.
इत्तेफाक से दारा सिंह की जीवनी पर ही एक पंजाबी फिल्म का निर्माण किया जा सकता है. इस फिल्म के लिये जानेमाने रेसलर संग्राम सिंह का चयन किया जा सकता है. यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी फिल्म पहले फलोर पर जाती है.