डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा गुरमीत सिंह राम रहीम की फिल्म ‘एमएसजी (मैंसेजर ऑफ गॉड)’ को सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिल गई है.फिल्म के रिलीज की तारीख भी तय हो गई है. फिल्म अब 13 फरवरी को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी.इस फिल्म में बाबा राम रहीम ही मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे.
फिल्म निर्माण के बाद से ही विवादों में घिर आई थी. इससे पहले फिल्म 16 जनवरी को रिलीज होनेवाली थी. फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पास करने से मना कर दिया था. इसके बाद फिल्म को रिवाइजिंग कमेटी के पास भेजा गया था लेकिन वहां से भी फिल्म को निराशा की हाथ लगी.
इसके बाद फिर सेंसर के ट्रिब्यूनल को फिल्म दिखाई गई, जिसने फिल्म को सर्टिफिकेट तो दे दिया लेकिन इसके बाद सेंसर बोर्ड की प्रमुख लीला सैमसन सहित सेंसर बोर्ड के ही एक दर्जन सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया था. इसके अलावा देश के कई हिस्सों में फिल्म का जमकर विरोध भी किया गया. वहीं पंजाब में फिल्म को प्रतिबंधित कर दिया गया.
इसके बाद बाबा राम रहीम ने फिल्म के बारे में बताया कि,’ हमारी फिल्म किसी का विरोध नहीं करती और किसी का बुरा नहीं दिखा रही. जब फिल्म देशभर में रिलीज़ होगी तब लोगों को पता चलेगा कि इसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं दिखाया गया है, और तब हम कोशिश करेंगे फिल्म को रिलीज़ करने की… फिल्म युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने के बारे में भी बतायेगी.’