रांझणा की सफलता के बाद फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय ने एक पार्टी दी. फिल्म में सोनमकपूरऔर अभय देओल की जोड़ी भी नजर आई थी. अभय और सोनम के बीच फिल्म आयशा से ही मतभेद शुरु हो गए थे. पर अब दोनों के बीच की दूरियां खत्म हो गईं हैं. खास बात यह थी कि इस पार्टी में सोनम कपूर और अभय देओल ने जम कर धमाल मचाया.
अब वे पूरी तरह दूर हो चुके हैं. रांझणा की पार्टी में अभय ने खुद ढोल वालों से ढोल ले लिया और खुद बजाने लगे. सोनम कपूर भी अभय के साथ मस्त होकर भांगड़ा करने लगीं.
गौरतलब है कि ढोल बैंड को बुलाने का आइडिया सोनम और स्वरा भास्कर का ही था. पार्टी में सबने मिल कर धनुष को भी खूब नचाय. बाद में जब अनिल कपूर आये तो उन्होंने भी डांस फ्लोर ज्वाइन किया.पार्टी में कंगना रनाउत, आयुष्मान खुराना, अदिति, जिम्मी शेरगिल और तिग्मांशु धूलिया भी शामिल हुए.