पोर्न स्टार सनी लियोन की जल्द ही मॉडल अमित गौर के साथ रोमांस करने वाली हैं. देवांग ढ़ोलकिया के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘टीना एंड लोलो’ नामक फिल्म में काम करने जा रही है. इस फिल्म में मिनिषा लांबा भी नजर आएंगी.
सन्नी लियोन चाहती हैं कि इस फिल्म में अपने किरदार को प्रभावशाली तरीके से निभाएं और इसके लिए वह इन दिनों ट्रेनिंग ले रही हैं.यह फिल्म एक्शन प्रधान होगी.बताया जाता है कि टीना एंड लोलो में अलग तरह के एक्शन दृश्य फिल्माये जाने हैं और सन्नी चाहती हैं कि स्क्रीन पर उनका किरदार रियल लगे इसलिए वह कड़ी मेहनत कर रही हैं.
बॉलीवुड में चर्चा है कि ‘टीना एंड लोलो’ में लियोन और मिनिशा लेस्बियन की भूमिका में है लेकिन फिल्मकारो ने इस बात का खंडन किया है. बताया जाता है इस फिल्म में दर्शकों को जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा. फिल्म की शूटिग रशिया और जार्जिया में की जायेगी.