मुंबई : अपनी सेक्सी और हॉट अंदाज से फैंस के दिलों में राज करने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपना लुक चेंज किया है. इस बार उन्होंने अपने बाल छोटे करवाये हैं जो उनके लुक को चार चांद लगा रहा है.
अपने बालों को छोटा कराने से पहले प्रियंका ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘कुछ स्वाभाविक काम करने का समय आ गया है. थोड़ा उत्साही महसूस कर रही हूं. मैं बाल कटवाने जा रही हूं.’
Just for you… RT @TeamPriyanka: Hey @priyankachopra @priyankaborkar1 … Can we get a sneak peek of what to expect? pic.twitter.com/gErPpS48L7
— PRIYANKA (@priyankachopra) January 17, 2015
उन्होंने अपने नए लुक की तस्वीर सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया है. काली पोशाक और लाल होंटों वाली अपनी नई तस्वीर प्रियंका ने फेसबुक पर शेयर की. इसमें उनके बाल छोटे नजर आ रहे हैं.
Thank u @kerrywashington ! U r the best!!!
— PRIYANKA (@priyankachopra) January 18, 2015
उनके इस लुक की फैंस ने काफी तारीफ की है. प्रियंका ने फिल्म ‘अंजान अंजानी’ में कियारा की भूमिका के लिए भी बाल छोटे करवाए थे.
हालिया रिलीज फिल्म मैरी कॉम में उनका लुक कुछ अलग ही दिख रहा था इसके लिए उन्होंने ओलंपिक पदक विजेता मैरी कॉम की तरह दि खने के लिए हेयर स्टाईल चेंज करवाये थे.