मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसियेशन ऑफ इंडिया ने सोशल मीडिया पर्सन ऑफ दि ईयर से सम्मानित किया है. 72 साल के अभिनेता सक्रियता से सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं और ऑनलाइन ब्लॉग लिखते हैं.
अमिताभ ने पुरस्कार मिलने पर अपने ऑनलाइन प्रशंसकों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया जिन्हें वह प्यार से अपना ‘बढा हुआ परिवार’ कहते हैं.
आप की ही वजह से मुझे यह सम्मान मिला है.’’ आईएएमएआई ने अमिताभ को उनके घर पर पुरस्कार भेंट किया क्योंकि वह दिल्ली में होने वाले समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे.