मुंबई : गायकी और नृत्य में हाथ आजमाने के बाद शान अब हास्य फिल्म ‘बलविंदर सिंह फेमस हो गया’ से अभिनय के क्षेत्र में भी कदम रखने वाले हैं जिसे लेकर वे काफी उत्साहित भी हैं. 40 वर्षीय गायक फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन सुनील अग्निहोत्री कर रहे हैं और फिल्म में शान के साथ गायक मिका सिंह भी हैं.
शान ने कहा, ‘‘फिल्म ‘बलविंदर सिंह फेमस हो गया’ में काम करने को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं. यह फिल्म एक हल्की फुल्की हास्य फिल्म है. अभिनय हमेशा से मेरे दिमाग में रहा है और मैं हमेशा से ही शॉट देने के लिए इच्छुक रहा हूं.’’ ‘तन्हा दिल’ से चर्चित हुए शान हाल में कलर्स चैनल के डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 6’ में व्यस्त हैं और वे कार्यक्रम के मजबूत दावेदारों में से माने जा रहे हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘इस कार्यक्रम को करने पीछे सिर्फ कुछ नया करने की कोशिश रही. मैं हमेशा से ही नृत्य के लिए तैयार रहा हूं और खुद को उभारने की कोशिश करता रहा हूं लेकिन मुङो नहीं लगता कि मैं पेशेवर नर्तकों को टक्कर दे पाउंगा. यह थोड़ा मुश्किल काम है क्योंकि इनमें कुछ पेशेवर नर्तक भी हैं.’’शान ने यह माना कि इस कार्यक्रम के कारण उनके पारिवारिक जीवन पर असर पड़ा है और वे अपने दोनों बच्चों के साथ समय नहीं बिता पा रहे हैं. शान के लिए नृत्य और अभिनय के क्षेत्र में प्रयोग करना एक सोचा समझा निर्णय था क्योंकि वे काम पाने के लिए फोन आने का इंतजार नहीं कर सकते.