मिल्खा सिंह की जीवन पर आधारित भाग मिल्खा भाग फिल्म में अभिनय के बाद फरहान अख्तर ने अपने बाल छोटे करवा लिए हैं लेकिन उनका कहना है कि उनकी बेटी को उनके लंबे बालों की याद सता रही है.उनचालीस वर्षीय यह अभिनेता अपनी नवीनतम फिल्म में नये अवतार में नजर आए थे. उनकी सेलीब्रिटी हेयर स्टायलिस्ट अधुना ने उनका नया रुप तैयार किया था.
फरहान ने कहा, मेरे बच्चे फिल्म में मेरे नये रुप को लेकर बहुत रोमांचित थे. लेकिन जब मैंने अपने बाल कटवा लिए, मेरी छोटी बेटी वाकई परेशान हो गयी. वह मेरे लंबे बालों से खेलती थी.राकेश ओमप्रकाश मेहरा निर्देशित इस फिल्म को दर्शकों ने सिर आंखों पर लिया और उड़न सिख का किरदार निभाने पर फरहान अख्तर की सराहना हुई.फरहान ने कहा, व्यक्तिगत रुप से मेरे लिए, यह किरदार निभाना चुनौतीपूर्ण था.
बतौर अभिनेता मैं कठिन रास्ते के लिए बाहर निकला. मैंने इससे पहले इस तरह किरदार नहीं निभाया था. यह मुश्किल था लेकिन साथ ही हम मिल्खा सिंह की कहानी से प्रेरित थे. रॉक आन स्टार ने कहा, मैं वाकई खुश हूं कि उन्हें(मिल्खा सिंह को )यह फिल्म बहुत पसंद आयी और यह मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण चीज है. हमने पूरी फिल्म के दौरान उनके और उनके परिवार के लिए कुछ निश्चित सम्मान एवं मर्यादा बनाए रखी.
शूटिंग के कुछ अनुभव याद करते हुए उन्होंने कहा, सेट के कई स्मरणीय क्षण हैं. मुझे याद है जब हम रेस की शूटिंग कर रहे थे और मिल्खाजी वहीं थे. यह अतियथार्थवादी अनुभव था क्योंकि मैं उनके गेट अप में था.फरहान ने दिल चाहता है, लक्ष्य और डॉन जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया है.