मुंबई : दो माह पुराने थक्के को हटवाने के लिए हाल ही में ब्रेन सर्जरी करवाने के बाद अभिनेता रितिक रोशन कविता लिख रहे हैं.
39 वर्षीय अभिनेता अपने घर पर स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं और अपने खाली समय का इस्तेमाल वे कविताएं लिखने में कर रहे हैं.
रितिक ने इनमें से दो कविताओं को अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट भी किया है. इन कविताओं में रितिक ने अपनी सर्जरी और जल्दी ठीक होने के संघर्ष के बारे में बताया है.
अभिनेता ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया, आईज ऑन द स्टार्स फीट ऑन द ग्राउंड आई एम होम बाउंड इफ द क्लॉट रीकर्स…ए बिगर प्राइस आई पे…सो आईएम बाउंड टू द बेड…फोर वीक्स दे से…(ए टेस्ट ऑफ माई विल इन एव्री वे) (आंखें सितारों पर हैं…पैर जमीं पर… मैं घर में बंध गया हूं.
..अगर थक्का दोबारा होता है… मैं एक बड़ी कीमत चुकाता हूं…इसलिए मुझे अभी बिस्तर पर रहना है…वे कहते हैं चार हफ्तों तक…)मेरी इच्छाशक्ति की परीक्षा है ये) सोशल नेटवर्किंग साइट पर रितिक की कविताएं पढ़ने के बाद उनके कई दोस्तों ने उन्हें एक प्रेरणादायी किताब लिखने के लिए कहा है.