27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिणीती से प्रेरणा मिलती है : सिद्धार्थ मल्होत्रा

नयी दिल्ली: अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा का कहना है कि उन्हें अपनी सहअभिनेत्री परिणीती चोपड़ा से बहुत प्रेरणा मिलती है. सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीती चोपड़ा फिल्म ‘हंसी तो फंसी’ में साथ काम कर रहे हैं. मॉडल से अभिनेता बने सिद्धार्थ का मानना है कि ‘इश्कजादे’ की अभिनेत्री बेहद उर्जावान और जबर्दस्त हैं. मल्होत्रा ने बताया, ‘‘फिल्म […]

नयी दिल्ली: अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा का कहना है कि उन्हें अपनी सहअभिनेत्री परिणीती चोपड़ा से बहुत प्रेरणा मिलती है. सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीती चोपड़ा फिल्म ‘हंसी तो फंसी’ में साथ काम कर रहे हैं.

मॉडल से अभिनेता बने सिद्धार्थ का मानना है कि ‘इश्कजादे’ की अभिनेत्री बेहद उर्जावान और जबर्दस्त हैं. मल्होत्रा ने बताया, ‘‘फिल्म ‘हंसी तो फंसी’ के सेट पर परिणीत पहले खूब रिहर्सल करती थीं और इससे मुङो भी अपनी अभिनय क्षमता बढ़ाने में मदद मिली.’’ फिल्म ‘हंसी तो फंसी’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसके निर्माता करण जौहर हैं और यह फिल्म अगले साल रिलीज होनी है. फिल्म में मल्होत्रा एक आम युवक की भूमिका निभा रहे हैं जो फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ में उनके चरित्र अभिमन्यु से कम महत्वकांक्षी है.

इसके अलावा एक्शन फिल्म ‘द विलेन’ में मल्होत्रा ‘आशिकी टू’ से चर्चित हुई अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के साथ दिखेंगे. राजधानी में फॉरएवर 21 स्टोर के लॉन्च के मौके पर आए अभिनेता ने कहा, ‘‘फिल्म ‘द विलेन’ की शूटिंग सितंबर में शुरु होगी. फिल्म में मेरी भूमिका नकारात्मक है.’’ इन दोनों फिल्मों के अलावा 28 वर्षीय अभिनेता एक और अनाम एक्शन प्रधान फिल्म कर सकते हैं जिसका निर्देशन रेमो डिसूजा करेंगे.

मल्होत्रा ने कहा, ‘‘कार रेसिंग पर आधारित रेमो डिसूजा की फिल्म में मैं काम कर सकता हूं लेकिन मुङो वाकई में नहीं पता कि फिल्म कब शुरु होगी.’’ अभिनेता इससे पहले करण जौहर की फिल्म ‘दोस्ताना’ और ‘माई नेम इज खान’ में सहायक निर्देशक का काम कर चुके हैं और भविष्य में भी वे अपने मार्गदर्शक करण जौहर के साथ काम करते रहना चाहते हैं. उन्होंने यह भी कहा, ‘‘इम्तियाज अली, जोया अख्तर और राजकुमार हिरानी ऐसे निर्देशक हैं जिनके साथ मैं काम करना चाहता हूं.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें