लॉस एंजिलिस: भारतीय अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो और लंबे समय तक उनके ब्यॉयफ्रेंड रहे देव पटेल अब अलग हो गये हैं.खबरें आ रही है कि दोनों लंबे समय तक साथ रहने के बाद भी फ्रीडा ने अपना जन्मदिन अकेले मनाया.
यूएस मैग्जीन की खबर के मुताबिक, पर्दे पर ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ फिल्म में साथ नजर आने वाले फ्रीडा और पटेल, लगभग छह सालों तक डेटिंग करने के बाद अलग हो गये हैं. एक सूत्र ने बताया कि देव और फ्रीडा अलग हो गये हैं.
गत अक्तूबर में फ्रीडा ने पटेल के बिना अपना 30 वां जन्मदिन मनाया.अभिनेत्री फ्रीडा को पटेल की जगह अभिनेता बनने के इच्छुक और भारतीय व्यापारी विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या के साथ देखा गया.