बॉलीवुड के क्यूट कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा को पहली संतान के रुप में पुत्र की प्राप्ति हुई है. रितेश ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए ट्विटर पर लिखा कि,’ बेटा हुआ है.’ रितेश और जेनेलिया दोनों ही इस नन्हें मेहमान के आने से खासा खुश हैं. दोनों ने वर्ष 2012 में शादी की थी.
जैसे ही सबको पता चला ट्विटर पर बधाईयों का तांता लग गया. रितेश के दोस्तों और सह अभिनेताओं ने शुभकामनायें देनी शुरू कर दीं. रितेश और जेनेलिया दोनों एकसाथ फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’, ‘तेरे नाल लव हो गया’ और ‘मस्ती’ जैसी फिल्मों में नजर आये थे. दोनों की जोडी को दर्शकों ने भी खासा पसंद किया.
दोनों हाल में ही सलमान खान की बहन अर्पिता खान की शादी में नजर आये थे. इस खुशी के बधाई देने लिये निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने दोनों को बधाई देते हूए ट्वीट किया है कि,’ बेटे के मामा-पिता बनने पर रितेश और जेनेलिया को बहुत-बहुत बधाई….ढेर सारा प्यार…’.
फिल्म ‘आशिकी 2′ से चर्चे में आई अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने ट्वीट किया कि,’घर में एक छोटा विलेन आ गया है… बधाई रितेश…’. वहीं श्रद्धा कपूर ने फिल्म ‘एक विलेन’ से भी दर्शकों के बीच एक विशिष्ट पहचान बनाई थी.
वहीं जूनियर बच्चन यानि अभिषेक बच्चन ने भी ट्विटर पर लिखा कि,’ जीवन के सबसे बडे तोहफे के आगमन पर दोनों को बधाई, रितेश और जेनेलिया…माता-पिता क्लब में स्वागत है…’. अभिषेक की भी तीन साल की बेटी आराध्या है. कुछ दिनों पहले ही उसका तीसरा जन्मदिन मनाया गया था.
मिस यूनिवर्स रह चुकीं अभिनेत्री लारा दत्ता भूपति ने ट्वीट किया कि,’ प्यारे रितेश और नई मां जेनेलिया को हार्दिक बधाई… अपने जीवन के बेहतरीन हिस्से में कदम रखने पर बधाई…’.
बॉलीवुड कह बंगाली बाला अभिनेत्री बिपाशा बसु ने लिखा कि,’ रितेश और जेनेलिया… वू…हू…डैडी और मम्मी…नन्हा सा बेटा…वाउ…’. वहीं मॉडल और टीवी होस्ट मिनी माथुर ने भी दोनों को बधाई दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि,’ रितेश जेनेलिया, आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई…जीवन एक ही दिन में पूरी तरह पलट जाता है…’.