बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी और अभिनेत्री कंगना रनाउत की आगामी फिल्म ‘उंगली’ का टाइटल ट्रैक लॉच हो गया है. इसमें आठ आइटम गर्ल इमरान के साथ नजर आएंगी. इस गाने को देव नेगी और शिप्रा गोयल ने अपनी आवाज दी है.
करण जौहर निर्देशित फिल्म में यह गाना धर्मा प्रोडक्शन का सबसे बोल्ड गाना होगा. इमरान के गाने तो दर्शकों के बीच हिट हो ही जाते है. इस गाने को काफी बोलड तरीके से फिल्माया गया है. फिल्म में इमरान एक नये लुक में नजर आयेंगे.
अभी तक फिल्मों में इमरान की छवि एक किसर बॉय के रूप में बनी है. लेकिन इस फिल्म में वे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते नजर आयेंगे. फिल्म में इमरान के अलावा कंगना रनाउत, संजय दत्त, रणदीप हुड्डा और नेहा धूपिया मुख्य भूमिकाओं में है. फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी ऐसा कहना है करण जौहर का.
फिल्म 28 नवंबर को सिनेमाघरों में आ रही है. फिल्म को लेकर सभी कलाकार बेहद उत्साहित है.