तिरुअनंतपुरम : मशहूर गायक केजे यसुदास ने महिलाओं के उपर एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि महिलाएं जींस पहनती है जो दूसरों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है.
उनके इस बयान की चारों ओर आलोचना हो रही है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि महिलाओं का जींस पहनना भारतीय संस्कृति के खिलाफ है. महिलाओं को इस तरह के पहनावे से परहेज करना चाहिए.
उनके इस बयान के बाद कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. महिला कांग्रेस ने उसके खिलाफ सड़क पर उमर कर विरोध किया. गांधी जयंती पर गुरुवार आयोजित एक कार्यक्रम में 74 साल के यसुदास ने यह बयान दिया जिसके बाद विवाद बढ़ता गया.
उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि ‘महिलाओं को जींस पहनकर दूसरों के लिए मुसीबत का कारण नहीं बनना चाहिए. जो ढका होना चाहिए, उसे ढका ही रहना चाहिए. अगर महिलाएं जींस पहनती हैं तो यह भारतीय संस्कृति के भी खिलाफ है.