मुंबई:फिल्म निर्माता रामगोपाल वर्मा गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश का मजाक उड़ाकर लोगों के निशाने पर आ गये हैं. उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा कि जो अपना सिर नहीं बचा सका वह दूसरों का सिर क्या बचायेगा. उनके इस ट्वीट के बाद हंगामा सा मच गया है. उनकी टिप्पणियों की घोर निंदा हुई और उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की मांग की गयी.
उनके ट्विट से विवाद उत्पन्न होने के बाद वर्मा ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर माफी भी मांग ली. गोपाल ने श्रद्धालुओं की बाधा दूर करने में भगवान गणोश की क्षमताओं पर उपहास किया और उनकी शारीरिक बनावट का भी मजाक उड़ाया. भाजपा की शाइना एनसी ने इसे ‘ईश निंदात्मक और असंवेदनशील’ बताया.
वहीं, मुंबई से कांग्रेस के पूर्व सांसद संजय निरुपम ने कानून का उल्लंघन करने के लिए उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की मांग की. शिवसेना के प्रेम शुक्ला ने ट्विटर पर वर्मा की टिप्पणियों को ऐसे समय में मराठियों के ‘सांस्कृतिक एवं धार्मिक लोकाचार का अपमान’ करार दिया, जब वे गणोश चतुर्थी का उत्सव मना रहे हैं.